राइडरों में हार्ले डेविडसन बाद ट्रायम्प मोटर साइकिल का सिक्का चलता है। ट्रायम्प अपनी ऑयकॉनिक बाइक्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। ब्रिटिश मोटर साइकलिंग का अग्रणी ट्रायम्प ने पिछले साल भारत में 1000 से भी ज्यादा बाइक्स बेची हैं।
डेटोना के अलावा यहां ट्रायम्फ की क्लासिक बेनविले, बेनविले 100टी लीजेंड्री स्पीड ट्रिपल के साथ इस कंपनी की सबसे मशहूर और सर्वाधिक बिकने वाली रॉकेट 3 रोड्स्टर भी पेश की गई है। इसके अलावा कूल कैफे रेसर द थ्रक्स्टन और टाइगर XC और टाइगर एक्स्प्लोरर भी देखी जा सकती है।