स्‍टीम्‍ड प्रॉन

ND

सामग्री :
झींगे के 10-12 टुकड़े, आधे नारि‍यल का पेस्‍ट, 3 चम्‍मच मि‍र्च और सरसों का तैयार पेस्‍ट, 10-12 कटी हरी मि‍र्च, 2 चम्‍मच हल्‍दी पावडर, स्‍वादानुसार नमक व शक्‍कर, 100 ग्राम सरसों का तेल, 2-4 केले के पत्ते।

वि‍धि ‍:
झींगे के टुकड़ों को धो लें और नमक के पानी में 5 मि‍नट तक भि‍गो कर रखें। तेल में नारि‍यल, सरसों का पेस्‍ट, नमक, हल्‍दी और शक्‍कर डालकर अच्‍छी तरह से मि‍लाएँ।

झींगे के टुकड़ों को पानी में से नि‍कालें और मि‍श्रण में डालें और हि‍लाएँ। अब इस पर हरी मि‍र्च डाले, केले के पत्ते पर रखें और उस पर दूसरा पत्ता रख दें। अच्‍छी तरह से कवर करके इसे प्रेशर कुकर में 10 मि‍नट तक पकने के लि‍ए रखें। गरम-गरम परोसें।

वेबदुनिया पर पढ़ें