ब्रिटेन में होगा संस्मरण का प्रकाशन

ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडाग मिलियनेयर' की बाल कलाकार रूबीना की मुंबई की झुग्गी बस्ती से ऑस्कर तक के सफर की कहानी पर आधारित उसका संस्मरण अगले माह ब्रिटेन में प्रकाशित होगा।

रूबीना का संस्मरण प्रकाशित करने वाली कंपनी ट्रांसवर्ल्ड पब्लिशर्स के प्रेस अधिकारी मैडैलिन ट्वाय ने शनिवार को एक बयान में कहा -'स्लमगर्ल ड्रीमिंग : माई जर्नी टू द स्टार्स' शीर्षक से रूबीना का संस्मरण मध्य जुलाई में लंदन में प्रकाशित होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें