भारतीय सुंदरी कवर पेज पर

WD
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लातिन अमेरिकी 'वोग' पत्रिका के आवरण पेज की शोभा बढ़ाने वाली पहली भारतीय सुंदरी बन गई हैं।

फीमेल फर्स्ट के अनुसार इस सुपर मॉडल भारतीय सुंदरी ने पिछले महीने वोग और कोसास पत्रिका के लिए तस्वीरें खिंचवाने के लिए लीमा (पेरू) का दौरा किया था।

दीपिका ने कहा कि पेरू की जनता ने जो गर्मजोशी दिखाई, वह उनके दिल में हमेशा बनी रहेगी। वे इस सम्मान से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें