सिख छात्र की नाक तोड़ी

ND

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर नस्लीय हमले देश के दक्षिणी हिस्सों में भी फैल गए हैं। एडिलेड में भारतीयों पर एक और नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय एक भारतीय सिख छात्र के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर ने उसकी पगड़ी को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए मारपीट की। जिसमें भारतीय छात्र की नाक टूट गई है।

गुरुवार रात शहर के व्यस्ततम बाजार रंडल मॉल की इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई किशोर को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में बाल अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।

एक अन्य घटना में पाकिस्तान के एक छात्र 26 वर्षीय यासिर रजा की कार को जलाकर नष्ट कर दिया गया। उसका कहना है कि कार की नंबर प्लेट पर रजा लिखा होने के कारण नस्लीय हमलावरों ने उसमें आग लगाई थी। उनका राज्य प्रवासियों का स्वागत करता है और यहाँ कई वर्षों से विदेशी छात्र रहते आए हैं और कोई समस्या नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें