वीडियोकॉन वीकएंड और आइडिया आईफा अवॉर्ड के पहले दिन गुरुवार रात एशिया का सबसे बड़ा शो जाया दो घंटे तक चला। परदे के ये सितारे वेनितियान रिसॉर्ट के बड़े ऑडिटोरियम में आकाश, जमीन और पाताल से आने वाले कलाकारों के करतब को दाँतों तले अँगुली दबाकर देखते रहे।
वैसे इस तरह के करतब भारत के सड़कों और सर्कस में आम बात है लेकिन आज की आधुनिक तकनीक, गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से जाया अनोखा और अद्भुत शो था यह सर्कस और ग्लैमर का अद्भुत मिश्रण था। इसे बैले के आधुनिक स्वरूप की संज्ञा दे सकते हैं। इसमें प्रकृति की उत्पत्ति का संगीत और नृत्य के साथ प्रेम की वाणी में आकर्षक प्रस्तुतिकरण था।
इसके ज्यादातर कलाकार आधुनिक तकनीक से भरी कलाबाजी में उड़ान भरते दृष्टिगोचर होते थे, कभी-कभी पाताल से प्रकट होते थे। इसके रोमांच के गवाह बने फिल्मी सितारे जो प्राकृतिक दृश्यों, करतबों, जोकरों के गुदगुदी वाले संवादों की ताली बजाकर दाद देते रहे।