Paris Olympics : विनेश फोगाट नहीं खेल पाएंगी फाइनल, भारत ने जताया विरोध

WD Sports Desk
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (12:18 IST)
Vinesh Phogat Disqualified from Wrestling Final : एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया। 29 वर्षीय को दूसरे दिन इस इवेंट में भाग लेने के लिए अयोग्य पाया गया क्योंकि फाइनल के दिन वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें आयोग्य घोषित कर दिया है। 

विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।

ALSO READ: विनेश फोगाट के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आप चैंपियनों में चैंपियन हो
 
एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
 
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा।

अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।

 
आईओए ने कहा ,‘‘ हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है । पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया।’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘ भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा।’’



<

Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.

Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.

At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024 >
<

Massive heartbreak for Vinesh Phogat and team India. 

< — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2024 >
ALSO READ: विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं
<

VINESH PHOGAT DISQUALIFIED FROM THE PARIS OLYMPICS.

- She weighed in 100 grams over 50kg this morning. No further comments will be made by the Indian contingent at this time. pic.twitter.com/bmqyW4gFyu

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2024 >
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबलों में लगातार शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए क्यूबा की युसनेलिस गुजमान लोपेज (Yusneylys Guzman) को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 
 
 
इस से पहले वे महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली यूक्रेनी ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।