भारत की अपनी चहेती डार्लिंग दीवा, मौनी रॉय, अब एक अंतरराष्ट्रीय फैशन आइकन के रूप में तेज़ी से उभर रही हैं। इस बार उन्होंने मिलान फैशन वीक में अपने स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरीं।
पेरिस से लेकर लंदन और अब मिलान तक मौनी रॉय लगातार दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं।
हर लुक के साथ मौनी रॉय न केवल सबका ध्यान खींच रही हैं, बल्कि भारतीय फैशन को वेस्टर्न हाई-फैशन के मानचित्र पर मजबूती से रख रही हैं।
मौनी रॉय के पास ऐसा स्टाइल सेंस है जो एलिगेंस, एक्सपेरिमेंट और ऐज को खूबसूरती से संतुलित करता है।