Prime Minister Narendra Modi in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है। आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में परिवर्तन तय है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने गहलोत सरकार को हटाने का संकल्प ले लिया है। गहलोत सरकार ने राज्य के लोगों के 5 साल बर्बाद कर दिए। मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर भूल जाती है। किसानों से किए एक भी वादे पूरे नहीं किए। किसान को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं उसे करके भी दिखाता हूं। पूर्व सैनिकों से जो हमने वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था उसे पूरा किया। ऐसे में जनता ने भाजपा को लाने का फैसला कर लिया है।
मोदी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश का गौरव नए आसमान पर है। जी20 सम्मेलन की सफलता से विरोधी भी हैरान हैं। मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी में दम होता है। उन्होंने कहा कि शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की धरती राजस्थान आकर मैं सदैव गौरवान्वित महसूस करता हूं। जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहा हूं। (वेबदुनिया)