नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राम नाइक ने गुरुवार को कहा कि उत्तरप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कानून-व्यवस्था की समस्या है।
नाइक ने यहां कहा, आप जो कह रहे हैं, वह सही है। मुझे लगता है कि सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीं, देश के कई अन्य राज्यों में भी कानून-व्यवस्था की समस्या है। उत्तरप्रदेश में अन्य समस्याएं भी हैं। जब मैं वहां जाउंगा तो उन पर सूचना मिलेगी। वह उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था के प्रश्न पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ के राजभवन में पहुंचने के बाद वह आम लोगों की सुरक्षा, बेरोजगारी और शिक्षा सहित अन्य मुद्दों को देखेंगे।
उन्होंने कहा कि बतौर राज्यपाल वे केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच पुल की भांति काम करेंगे। अस्सी वर्षीय भाजपा नेता और पूर्व सांसद ने कहा कि केन्द्र की सहायता से राज्य की मदद के लिए वे सही रास्ता खोजने का प्रयास करेंगे। नाइक ने कहा कि वे 22 जुलाई की शाम लखनऊ में पद की शपथ लेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चूंकि उन्हें राज्य में शीर्ष संवैधानिक पद पर नियुक्त किया गया है इसलिए उन्होंने भाजपा में विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, मैंने आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर उन्हें अपने त्याग पत्र सौंपे। नाइक ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की।
उन्होंने कहा, जब मैं वहां से निकल रहा था तो राष्ट्रपति ने मुझे भारत के संविधान की एक प्रति दी। हमने अपने पुराने दिनों को याद किया और मैंने उनसे निर्देश भी लिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी। (भाषा)