पंजाब में नशामुक्ति के लिए किरण बेदी की ‘सिक्स पी’

रविवार, 27 जुलाई 2014 (18:51 IST)
FILE
जालंधर। पंजाब में नशे के आतंकवाद से निपटने के लिए समाज के सभी लोगों और सभी राजनीतिक दलों को एकसाथ एक मंच पर आकर काम करने का आह्वान करते हुए भारतीय पुलिस सेवा की पहली महिला अधिकारी किरण बेदी ने रविवार को यहां प्रदेश में नशामुक्ति के लिए ‘सिक्स पी’ व्यवस्था का सुझाव दिया है।

हिंद समाचार समूह के प्रधान संपादक विजय कुमार चोपडा की अगुवाई वाली ‘शहीद परिवार फंड’ के 109वें वितरण समारोह को संबोधित करते हुए किरण बेदी ने कहा कि नशा भी एक प्रकार का आतंकवाद है जिससे पंजाब को निकालने की जरूरत है। सब लोग नशे को लेकर बातचीत करते हैं लेकिन इससे मुक्ति की बात नहीं करते हैं।

बेदी ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आरोप-प्रत्यारोप के दौर से निकलकर एकजुट होकर पंजाब की भलाई के लिए काम करें। कोई भी सरकार अगर चाह ले तो नशे का कारोबार प्रदेश में बिलकुल नहीं हो सकता है इसलिए समाज के हर खास और आम को दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करना होगा।

बेदी ने कहा, मेरे पास नशे के खात्मे के लिए 6 पी थियोरी है- पैरेंट्स, प्रिंसिपल्स, पंचायत, पॉलिटिशियन, पुलिस तथा प्रेस। ये सभी 6 अगर एकसाथ नशे के खिलाफ काम करें तो निश्चित तौर पर कुछ ही समय में हम इस आतंकवाद से भी मुक्ति पा लेंगे।

उन्होंने कहा कि बेअंत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर आतंकवाद से पंजाब को मुक्ति दिलवाई और अब हम सब एक साथमिल कर एक मंच पर आकर काम करके नशे के आतंकवाद से पंजाब को मुक्ति दिलवाएंगे। इसके लिए उनके द्वारा जल्दी ही शुरुआत होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें