सम्बलपुर। ओडिशा के बारगढ जिले में सोमवार की शाम बाढ़ में बही एक कार में से बुधवार को तीन शव बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार शवों की पहचान अनादी कुमार (45), मलय महामलिक (35) और बसन्ती बहेरा (35) के रूप में हुई है। इनकी कार सोमवार को उत्ताली नदी पर बने पुल से बाढ़ के कारण बह गई थी।
ग्रामीणों ने बाढ़ का पानी कम होने पर कार को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (वार्ता)