गुजरात के दक्षिणी हिस्से में भूकंप के झटके

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (18:34 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के दक्षिणी हिस्से में शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई।
 
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजकर 39 मिनट पर मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित था।
 
आईएसआर ने बताया कि भूकंप के झटके सूरत जिले में भी महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 5.9 किलोमीटर थी। भूकंप के कारण दहशत में आ गए।
 
भरूच के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 'प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख