गुजरात में भाजपा की भारी जीत के बाद सत्ता में वापसी हो गई है। सोमवार को गुजरात के सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में कुछ नए चेहरों को भी मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है।
बता दें कि भाजपा को मिली ऐतहासिक जीत के गुजरात में नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो रही है। भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। आज दोपहर करीब 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रीमंडल के लिए पार्टी में गहन विचार किया जा रहा है। किसे मिनिस्टर बनाया जाएगा और किसे नहीं इस पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिन्हें मंत्री बनाया जाना है उन्हें फोन सूचना दी गई है। हालांकि अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि किन किन विधायकों को केबिनेट में जगह मिल रही है और किसी से नहीं। कई नाम ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बनेंगे।