वेल्लोर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक युवक ने रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में वर्षीय व्यक्ति के पूरे शरीर पर इस तरह काटा की उसकी जान ही चली गई।
तमिलनाडु के वेल्लोर के निकट जोल्लरपेट रेलवे यार्ड में खड़ी एक ट्रेन में एक युवक ने कथित तौर पर 50 वर्षीय व्यक्ति के पूरे शरीर पर दांतों से काट-काट कर उसकी हत्या कर दी। युवक के मानसिक तौर पर विकलांग होने का संदेह है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें पीड़ित का शव इरोड से जोल्लरपेट रेलवे यार्ड पहुंच यात्री ट्रेन से बरामद हुआ। उसके गले और निजी अंगों सहित पूरे शरीर पर दांतों से काटने के निशान थे। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
कुछ स्थानीय लोगों ने वारदात होते देखी और आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की उम्र 25 साल के आसपास होने का अनुमान है। (भाषा)