दर्दनाक, इलाज के दौरान महिला के मुंह में हुआ विस्फोट, डॉक्‍टर भी हैरान

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2019 (10:15 IST)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की इलाज के दौरान मुंह में विस्‍फोट होने से मौत हो गई, जिससे चिकित्‍सक भी हैरत में पड़ गए। इसे मेडिकल जगत में पहली घटना माना जा रहा है और डॉक्‍टर इस पर शोध की बात कह रहे हैं।

खबरों के मुताबि‍क, अलीगढ़ में हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली के नसीर मोहल्ला निवासी एक महिला को बुधवार शाम जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाने के कारण जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्‍सकों द्वारा उपचार करने के दौरान महिला के मुंह में विस्फोट हो गया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए हैं।

डॉक्टरों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला ने सल्फ्यूरिक एसिड का सेवन कर लिया था। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान जब महिला के मुंह में सेक्शन पाइप डाला तो ऑक्सीजन के संपर्क में आने से उसमें विस्फोट हो गया। यह एसिड ऑक्सीजन के सीधे संपर्क में आने के बाद विस्फोट की स्थिति ले लेता है।

कॉलेज इस अनूठे मामले को मेडिकल जगत के सामने रखने के साथ ही इस पर शोध भी करेगा। डॉक्‍टरों ने शोध के जरिए नई सफलता का अनुमान जताया है। यह शोध फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सांकेतिक फोटो

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख