अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (08:56 IST)
अनंतनाग। कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियो को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव के पास से एक एसएलआर, एक एके 47 और एक पिस्टल और ग्रनेड बरामद हुआ है।
 
आतंकियो की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई है। शौकत और मुदस्सिर लोकल आतंकी है जबकि जिब्रान पाकिस्तान का है।
 
ये ऑपेरशन जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था। सोमवार शाम सात बजे आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों मार गिराया।
 
इससे पहले 15 जुलाई को भी त्राल मैं सुरक्षाबलों ने ऐसे ही करवाई में तीन जैश के आतंकी को ढेर कर दिया था। पिछले छह महीने सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकी मार गिराए है। 
अगला लेख