बिलासपुर। मुख्य परीक्षा के पर्चे लीक होने के बाद बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर तब उजागर हुई है, जब एक छात्र बीए प्रथम वर्ष पास किए बिना ही द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हो गया।
शहर के सीएमडी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में बीए द्वितीय वर्ष के 2 पर्चे देने के बाद उक्त परीक्षार्थी अभिनव तिवारी ने जब प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल करने का आवेदन दिया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। इस मामले में गलती के लिए विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
अभिनय तिवारी पिछले साल 2015 में सीएमडी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुआ था जिसमें उसे राजनीति शास्त्र में पूरक घोषित किया गया। उसने बीए द्वितीय वर्ष में नियमित छात्र के रूप में अस्थायी प्रवेश लिया।
इधर पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले ही उसने बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म भर दिया। पूरक परीक्षा परिणाम आया तो इसमें उसे पूरक का अंतिम अवसर दिया गया।
इस बीच विश्वविद्यालय ने उसे बीए द्वितीय वर्ष का प्रवेश पत्र जारी कर दिया। पात्र नहीं होने के बाद भी छात्र ने गत 11 मार्च को समाज शास्त्र प्रथम और 15 मार्च को द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा दे दी।
बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गौरीदत्त शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परीक्षा केंद्र सीएमडी कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है। (वार्ता)