उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। वे एक्स पर लगातार पोस्ट करते हैं और पोस्ट के जरिए व्यवस्थाओं पर तंज भी करते हैं। दरअसल, मॉनसून में मेट्रो स्टेशन और डिब्बों के अंदर पानी टपकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो पोस्ट कर तंज किया है।
7777777777777777
उन्होंने एक्स पर लिखा कि नियाग्रा फॉल्स को भूल जाइए, दिल्ली मेट्रो ही काफी है!दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अनुभव अब और भी 'रोमांचक' हो गया है। यहां न सिर्फ यात्रा का मजा है, बल्कि बोनस पैक में झरने, मुफ़्त की बौछार और चाहें तो हल्की-फुल्की तैराकी का आनंद भी शामिल है- वह भी केवल एक टिकट के दाम पर।