हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.22 परीक्षार्थी पास, लड़कियों ने मारी बाजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (15:21 IST)
Haryana 10th Board results : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। इतना ही नहीं ग्रामीण परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी शहरी परीक्षार्थियों से बेहतर रहा। ALSO READ: गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 82.56 प्रतिशत बच्चे पास
 
सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए। 
 
परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के 95.24 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे जबकि शहरी क्षेत्र के 95.18 विद्यार्थी सफल रहे। पंचकुला जिले का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा जबकि जिला नूंह अंतिम पायदान पर रहा। ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं उनके लिए बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा।
 
परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर के साथ ही डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।
 
उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 26 मार्च तक हुआ था। लोकसभा चुनाव में टीचर्स की ड्यूटी के चलते रिजल्ट जारी होने में लगातार देरी हुई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख