हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी अस्पताल में भर्ती

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (11:46 IST)
श्रीनगर। कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को बीती रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीनगर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अलगाववादी नेता के एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि 87 वर्षीय नेता ने बेचैनी महसूस होने और सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए यहां के एसकेआईएमएस अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गिलानी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। (भाषा)  
अगला लेख