Lockdown in Bihar: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्‍यमंत्री नीतीश का एलान

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (13:23 IST)
पटना। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर बिहार (Bihar) में 8 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी। 
 
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देते हुए कहा कि व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। 
<

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021 >
उल्लेखनीय है कि बिहार में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पहले लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक थी जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया था। आपाद प्रबंधन समिति की बैठक के बाद इसे बढ़ाकर एक जून तक कर दिया गया था। अब यह अवधि 8 जून तक रहेगी। अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है।