मणिपाल विवि में मीडिया एवं कम्यूनिकेशन पर कांफ्रेस

Webdunia
जयपुर। ग्लोबल कम्युनिेशन एसोसिएशन (जीसीए) की और से मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल इनबाउंड : इंटरनेट क्म्युनिकेशंस एंड बिआंड' थीम पर 14वीं इंटरनेशनल ग्लोबल कम्युनिकेशन एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ विश्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में हुआ।
 
कांफ्रेस का उद्घाटन भारत सरकार के सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमिश्नर, सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन प्रो. एम. श्रीधर आचार्य उलु, सीनियर जर्नलिस्ट एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एचके दुआ, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना के प्रो. याहया आर. कमलीपुर, मणिपाल विवि जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. जीके प्रभु, कॉन्फ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कृष्णा बी मरियंका ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 
 
कार्यक्रम के आंरभ में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूकिनेशन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. सुभाष कुमार ने अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया एवं अंत में स्मृति चिंह भेंट किए गए। 
विभूतियां सम्मानित : कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन ही विवि शारदा पै ऑडिटोरियम में अवार्ड सेरेमेनी का आयोजन किया गया। समारोह में प्रो. याहया आर. कमलीपुर, कृष्णा बी मरीयंका ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार गुलाब कोठारी, शिक्षाविद प्रो. संजीव भानावत, सूचना आयुक्त रवि जैन, कालबेलिया नृत्य कलाकार गुलाबो, केएस नरहरी, एच के दुआ आदि को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 
 
प्रमाण-पत्र वितरण के साथ कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। इस दौरान 7 तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों ने करीब 40 पेपर प्रस्तुत किए। इसके साथ ही इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में आयोजित विभिन्न पैनल डिस्कशन में रोहित गांधी, कुष्णा बी मरियंका, पंकज पंचोरी, माधवन नारायण, अमिताभ सत्यम, सुषमा बालू, साकेत दत्ता, गिरीश रानाडे, ठोडी शिवराम, डॉ. वासुपराधे, सुरेश कोचीटील, रामकृष्णा उपाध्याय, परंजोय गुहा ठुकराता, प्रकाश दुबे, जोहन एलेन, राघवेंद्र रॉय, डॉ. अनुराग बत्रा, सुमती रॉय, कमलेश कुमार शर्मा, मुथमा आचार्य, मधुरजया कोटके, सौरभ उबोवेजा, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. राजीव कुमार, तनु चेरियन अब्राहम, प्रो. उज्जवल चौधरी, केएस नरहरी, अमन धाल, शालिनी सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. रमेश, नलिनी सालिगराम, रामकुमार सीसू, मीनाक्षी बत्रा, मुकेश शर्मा, अदरान क्रोपले, डॉ. राजबाला सिंह, डॉ. समीर हरीयानी सहित यूएसए, ऑस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों और प्रदेशों से आए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख