अजय नंदा (शपथ की आखिरी में जय हिन्द बोला)
2004 में उन्होंने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर संसद भवन पहुंच गई। 2014 में हुए संसदीय चुनावों में एक बार फिर वह सांसद चुनी गई। महबूबा उस समय राज्य में सत्ता की बागडोर संभालने जा रही हैं, जब अलगाववादी मुखर हैं और लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। वह अपनी छवि से विपरीत सोच रखने वाली भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रही हैं। 20 वर्षो में वह विधायक व सांसद जरूर रहीं, लेकिन कभी मंत्री नहीं बनी हैं।