मेट्रो यात्रियों को लगा बड़ा झटका...

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (18:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा हो गया। मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की है। पार्किंग शुल्क की नई दरें एक मई से लागू होंगी। मेट्रो ने पांच वर्ष के बाद पार्किंग शुल्क में वृद्धि की है।


पिछले बार मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में एक मार्च 2013 को बढ़ोतरी की थी। नई दरों के अनुसार अब छह घंटे तक चौपहिया वाहन की पार्किंग के लिए उपभोक्ता को 30 रुपए अदा करने होंगे। पहले यह शुल्क बीस रुपए था। छह घंटे से 12 घंटे तक की पार्किंग का शुल्क 30 रुपए से बढाकर 50 रुपए किया गया है।

बारह घंटे से अधिक पर चौपहिया वाहन के लिए 40 के स्थान पर 60 रुपए देने होंगे। मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक शुल्क को 40 से बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है। मासिक पार्किंग शुल्क 1000 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया गया है। उपभोक्ता यदि रात्रि में भी वाहन पार्क करता है तो प्रभार दोगुना देना होगा। दुपहिया वाहन के लिए पहले छह घंटे के वास्ते दस की जगह पंद्रह रुपए देने होंगे।

बारह घंटे तक शुल्क 15 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए और 12 घंटे से अधिक का 20 से 30 रुपए कर दिया गया है। दुपहिया वाहन का मासिक शुल्क 475 रुपए से 600 रुपए और रात्रि में पार्किंग सेवा का इस्तेमाल करने पर यह राशि दोगुनी हो जाएगी। रात्रि प्रभार 20 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है।

साइकिल पार्किंग शुल्क भी छह घंटे के लिए तीन रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए, छह से बारह घंटे का चार से पांच रुपए और बारह घंटे से अधिक का पांच रुपए से दुगना कर दस रुपए कर दिया गया है। साइकिल का रात्रि शुल्क पांच से दस रुपए और मासिक 45 से 70 रुपए किया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख