पालघर। महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया। इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और 4 घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया।
पुलिस ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों से बाढ़ के पानी में घरों एवं अन्य स्थानों पर फंसे कुल 22 लोगों को सकुशल बचा लिया।
उल्लेखनीय है कि मुंबई और इसके पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन एवं बस सेवाएं प्रभावित हो गईं। मौसम खराब होने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया।
तूफानी बारिश के कारण मुंबई के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने आग्रह किया है कि स्थानीय निवासी अपने घरों में ही रहे और बहुत जरूरी काम के लिए बाहर निकलें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की है कि मौसम के भीषण तेवरों को देखते हुए 7 अगस्त तक वे अपने घरों में ही रहें।