एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यूषा के माता-पिता ने अपने बयान में राहुलसिंह पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसके माता-पिता ने कहा कि प्रत्यूषा और उसके ब्वॉयफ्रेंड में झगड़ा होता था लेकिन फिर सुलह भी हो जाती थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अब तक किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।