शारजाह जेल से 149 भारतीय कैदी होंगे

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (00:26 IST)
तिरुवनंतपुरम। शारजाह के अमीर सुलतान बिन मोहम्मद अल-कासिमी ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में मामूली अपराधों तथा वित्तीय अपराधों के लिए जेल में सजा काट रहे कुल 149 भारतीयों को रिहा किया जाएगा।
 
अल-कासिमी ने यह घोषणा शारजाह में जेल में तीन साल की कैद की मियाद पूरी करने वाले केरलवासियों को रिहा करने के केरल के मुख्यमंत्री पिनराइ विजयन के अनुरोध के जवाब में की।
 
शारजाह और केरल सरकारों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, जो लोग मामूली अपराधों तथा वित्तीय अनियमितता के लिए सजा काट रहे हैं, उन्हें आम क्षमादान के तहत माफी दी जाएगी।
 
विजयन ने यह अनुरोध राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में किया था जहां अल-कासिमी को कालीकट विश्वविद्यालय से डी.लिट की मानद उपाधि से नवाजा गया। उन्हें राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सत्यशिवम ने यह डिग्री दी।
 
शारजाह साथ ही अरबी अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए एक उच्च शिक्षा संस्थान तथा खाड़ी क्षेत्र में नौकरियों के इच्छुक लोगों के लिए कौशल विकास केंद्रों का एक चेन स्थापित करने पर भी सहमत हुआ।
 
बयान के अनुसार, अल कासिमी ने विजयन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। अल कासिमी पांच दिन के दौरे पर 24 सितंबर को यहां पहुंचे थे। उन्होंने वादा किया कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का जश्न मनाने के लिए एक साल के भीतर दोबारा यहां आएंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख