नीतीश के फैसले से शरद यादव आहत, करेंगे बिहार का दौरा

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2017 (07:30 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के साथ गठबंधन करने के नीतीश कुमार के फैसले से आहत जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव अंधकार से निकलने के लिए अगले सप्ताह तीन दिनों के लिए बिहार का दौरा करेंगे।
 
जदयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'यह मेरा सिद्धांत है कि जब भी अपने भीतर अंधकार महसूस करता हूं तो प्रकाश की तलाश में मैं लोगों के पास जाता हूं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के फैसले पर सरेआम अपनी नाखुशी जताई थी। उन्होंने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों का भरोसा नीतीश कुमार के कदम से टूटा है।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों ने हम पर विश्वास किया, उन्होंने अपना भरोसा जताया। यह टूट गया। मुझे इससे दुख हुआ है। (भाषा) 
अगला लेख