फिल्म निर्माता शोएब इलियासी को मिली धमकी

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (11:43 IST)
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता शोएब इलियासी को धमकी मिलने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म का गीत जारी करने से एक दिन पहले पुलिस से समारोह के सुरक्षा की मांग की।

 
इल्यासी ने कनॉट प्लेस थाने में दायर दो पन्नों की शिकायत में कहा कि एक दक्षिणपंथी संगठन ने समारोह में खलल डालने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने खुद को हिंदू सेना का प्रमुख बताते हुए उन्हें फोन पर धमकी दी है। 
 
फोन करने वाले व्यक्ति ने फिल्म का नाम 'घर वापसी' एवं प्रसिद्ध पाकिसतानी गायक गुलाम अली की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए कहा।
 
इलियासी ने कहा कि उसने मुझे समारोह नहीं करने की धमकी दी है। हमें डर है कि कट्टर संगठन हमारे कार्यक्रम में खलल डाल सकता है इसलिए हम पुलिस से आग्रह करते हैं कि वे कार्यक्रम को सुरक्षा प्रदान करें। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें