हे भगवान! मां का भेजा निकाल लिया नराधम बेटे ने

Webdunia
गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (18:49 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ खरसिया इलाके में हैवानियत की एक सनसनी वारदात सामने आई है, जहां एक नराधम बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और भेजा निकालकर कड़ाही में पका लिया। 
 
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना खरसिया थाना इलाके के बोतल्दा कुधरीपुरा की है। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मानसिक रोगी बेटे सीताराम उरांव ने पहले अपनी मां फूलोबाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
 
यह हैवान यहीं नहीं रुका। उसने मृत पड़ी मां का भेजा निकालकर उसे पकाने की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच, आरोपी के छोटे की पत्नी वहां पहुंच गई और वह वहां से फरार हो गया। हालांकि जल्द ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 
 
जानकारी के मुताबिक बेटा शराब पीने का आदी है और अपनी मां के साथ ही रहता था। शराब के लिए वह अक्सर अपनी मां से रुपए मांगता था। रुपए नहीं देने पर वह मां की पिटाई करता था। लेकिन घटना वाले दिन उसने सभी हदें पार कर दीं और कुल्हाड़ी से वार कर मां की हत्या कर दी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख