टैंक साफ करते समय दम घुटने से 3 लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (15:17 IST)
कोयंबटूर। आभूषणों की एक वर्कशॉप में रसायन एवं सोने के बुरादे से भरे एक टैंक को साफ करते समय 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्कशॉप के मालिक रविशंकर ने येझुमलाई और गौरीशंकर से टैंक साफ करने को कहा था। टैंक के अंदर जाते ही दुर्गंध के चलते उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। इसके बाद सुपरवाइजर सूर्यकुमार तुरंत उनकी मदद करने मौके पर पहुंचा लेकिन टैंक की दुर्गंध के कारण वह बेहोश हो गया।
 
उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों (येझुमलाई और गौरीशंकर) की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सूर्यकुमार को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जिसकी वहां मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविशंकर के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह फरार है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख