सुशील मोदी को तेज प्रताप की धमकी, घर में घुसकर मारेंगे

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (08:29 IST)
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में गए तो वह उनका भंडाफोड़ कर देंगे।
 
बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। मोदी शादी में हम लोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं।
 
तेजप्रताप ने कहा, 'हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे। लड़ाई चल रही है। हम नहीं मानेंगे। हम वहां भी राजनीति करेंगे। तेजप्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे। मैं रुकने वाला नहीं हूं। अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे। वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा।
 
उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी दिसंबर में होने वाली है। सुशील मोदी ने बेटे की शादी में न बैंड बाजा न किसी तामझाम का ऐलान किया है। 
 
सुशील मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले ही राजद कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय, कार्यकर्ता और सभा पर हमला करते आए हैं। अब धमकी भी देने लगे हैं कि आपके बेटे की शादी में आकर हंगामा करेंगे। वे अब घर मे घुस कर मारपीट तक की बात करने लगे हैं। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी आप किस तरह के संस्कार अपने बेटे को दे रहे हैं, लगता है लालू परिवार निराशा और हताशा में चला गया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख