उद्धव बोले, Covid के कारण नहीं बढ़ाया जा सकता विधानसभा का मानसून सत्र

Webdunia
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (15:33 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखकर विधानसभा का मानसून सत्र 5 जुलाई से केवल 2 दिन के लिए बुलाए जाने के सरकार के फैसले का बचाव किया। ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि 2 दिन के सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सकता और इसके लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है।

ALSO READ: उद्धव से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले- राजनीति नहीं, विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा...
 
ठाकरे ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को राजनीतिक आरक्षण बहाल करने के लिए कदम उठाने के वास्ते जरूरी आंकड़े साझा करने की राज्य सरकार की मांग से केंद्र को अवगत कराएं। हाल में कोश्यारी ने ठाकरे को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने तथा सदन के अध्यक्ष पद को तत्काल भरने को कहा था। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई मांग का हवाला दिया था।

ALSO READ: राहुल पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- उनको न जाने कब सद्बुद्धि आएगी
 
राज्यपाल के पत्र के जवाब में ठाकरे ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर और संभावित तीसरी लहर की स्थिति को देखते हुए विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने तीसरी लहर का दावा किया है। ठाकरे ने कहा कि राज्य में लोगों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी और राज्य के कई जिलों में वायरस के डेल्टा स्वरूप से जुड़ी खबरें आने के मद्देनजर मानसून सत्र को 2 दिन का रखने का निर्णय लिया गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख