पश्चिम बंगाल : मालदा में मछुआरे के घर पर CID का छापा, मिली 1.30 करोड़ की नकदी

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2022 (21:34 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (CID) ने रविवार को प्रदेश के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर से करीब 1.4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धन का स्रोत और उसने यह संपत्ति कैसे जमा की, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
ALSO READ: Ghulam Nabi Azad : आजाद ने अपनी नई पार्टी का एजेंडा किया पेश, जानिए क्या कुछ है इस एजेंडे में शामिल
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने मछली विक्रेता जयप्रकाश साहा के गजोल स्थित आवास पर छापेमारी कर वहां से नकदी बरामद की। उन्होंने कहा कि कुल राशि 1,39,03,000 रुपए थी।
 
अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या साहा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है, क्योंकि यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख