How to go Vaishno Devi: अगर आपने भी अब तक माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं किए हैं, लेकिन वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज इस आलेख में हम आपको बता रहे हैं कि दिल्ली से वैष्णो देवी किन-किन तरीकों से जा सकते हैं। इस लेख में आपको यात्रा की समस्त डिटेल मिल जाएगी। यहाँ हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि कौन-सा तरीका सस्ता और ज्यादा आरामदायक है। ALSO READ: जगन्नाथ रथ यात्रा देखने जा रहे हैं तो आस-पास इन जगहों पर भी जा सकते हैं घूमने
चार तरीकों से जा सकते हैं वैष्णो देवी
अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी जाने की सोच रहे हैं तो आप चार तरीकों से वहां जा सकते हैं। दिल्ली से जम्मू की सीधी फ्लाइट ले कर आगे कटरा तक का सफ़र बस या लोकल टैक्सी से तय कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट का है, जिसमें आपको कटरा जाने के लिए लोकल टैक्सी या बस लेनी होगी। तीसरे विकल्प में बस मौजूद है, जो दिल्ली से सीधे कटरा तक की मिल जाती है। वहीं, चौथा ऑप्शन ट्रेन का है। दिल्ली से डायरेक्ट कटरा रेलवे स्टेशन के लिए कई ट्रेनें हैं। आइये अब जानते हैं कि दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए आपको कितना खर्चा आएगा।
दिल्ली से जम्मू तक फ्लाइट लेने पर खर्च
वैष्णो देवी जाने के लिए दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट का किराया करीब साढ़े चार हजार रुपये होगा। फ्लाइट से आप महज डेढ़ घंटे में जम्मू पहुंच जाएंगे, जहां से आपको कटरा के लिए बस या प्राइवेट टैक्सी लेनी होगी। बस का किराया करीब 200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा और करीब दो घंटे में आप कटरा पहुंच जाएंगे। इस तरह वैष्णो देवी पहुचने के लिए आपको करीब पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे और आप सिर्फ चार घंटे में कटरा तक पहुंच जाएंगे। अगर आप कटरा से भवन जाने के लिए हेलिकॉप्टर लेते हैं तो आप करीब 12 घंटे में यात्रा पूरी कर सकते हैं। इस पूरे सफर का खर्च करीब 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
दिल्ली से श्रीनगर तक फ्लाइट लेने पर खर्च
अगर आप दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट लेते हैं तो आपको एक तरफ के लिए करीब साढ़े छह हजार रुपये खर्च करने होंगे। यह दूरी करीब डेढ़ घंटे में पूरी हो जाएगी। श्रीनगर से कटरा की दूरी करीब 225 किलोमीटर है और बस से वहां तक जाने में कम से कम छह घंटे लगेंगे। हालांकि इस रूट पर खर्च भी ज्यादा होगा और वक्त भी ज्यादा लगेगा, लेकिन वैष्णो सेवी जाने के लिए ये रूट भी एक विकल्प है।
बस से जाएंगे तो कितना होगा खर्च
दिल्ली से कटरा के लिए एसी बस बुक करते हैं तो सिटिंग का किराया 500 से 600 रुपये होगा। वहीं, एसी स्लीपर बस 1100 से 1500 के बीच मिल जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि बस करीब 14 घंटे में दिल्ली से कटरा का सफर तय करती है। कटरा पहुंचने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हेलिकॉप्टर, घोड़ा, पालकी या पैदल माता के दरबार तक पहुंच सकते हैं। पीक सीजन में बसों का किराया ज्यादा हो सकता है।
ट्रेन के सफर में कितने रुपये होंगे खर्च?
दिल्ली से कटरा जाने वालों के लिए ट्रेन के कई ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप वंदे भारत ट्रेन लेते हैं तो 1700 से 3100 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे और यह सफर करीब आठ घंटे में पूरा हो जाएगा। नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर का टिकट महज 400 रुपये में मिल जाएगा और यह ट्रेन भी करीब 11 घंटे में कटरा पहुंचा देगी। थर्ड एसी का टिकट करीब 1100 रुपये में मिल जाएगा। अगर सहूलियत और खर्च के हिसाब से देखा जाए तो ट्रेन का सफर सबसे बेहतर है। हालांकि, ट्रिप जल्दी निपटाना चाहते हैं तो जम्मू की फ्लाइट पकड़ना सबसे बेहतर विकल्प है।