रियो ओलंपिक में भारत : Live updates

शनिवार, 13 अगस्त 2016 (17:30 IST)
रियो डी जेनेरियो। रियो में अब शनिवार को कई महत्वपूर्ण मुकाबले हैं। आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला है। पेश हैं रियो ओलंपिक से भारतीय‍ खिलाड़ियों के मैचों से संबंधित लाइव बिंदु-  

  • ओलंपिक में अपना आखिरी मैच भी हारीं ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी
सातवें नंबर पर रहे गुरप्रीत सिंह
महिला हॉकी में भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने 5-0 से हराया
ललिता बाबर ने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया

ललिता बाबर 3000 मीटर स्टीपलचेज़ के फाइनल में, सुधा बाहर।
सुधा सिंह का नेशनल रिकॉर्ड ललिता बाबर ने तोड़ा 
महिला 3000 मी स्टीपलचेज़ में सुधा सिंह का मुकाबला चल रहा है
 
पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का मुकाबला
 भारत के गुरप्रीत सिंह इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं
भारत के लिए सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का मुकाबला वीनस विलयम्स और आर. राम के बीच

वेबदुनिया पर पढ़ें