रूस और यूक्रेन के बीच लगातार सातवें दिन भी भीषण जंग जारी। रूसी सेना ने खेरसान पर कब्जा कर लिया है। कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है। खारकीव में तबाही की तस्वीरें सामने आई खारकीव में रूसी पैराट्रूपर्स ने हॉस्पिटल को बनाया निशाना। रूस के मिसाइल हमले में पुलिस विभाग की इमारत तबाह हो गई।
यूक्रेन में रूसी हमले को तत्काल रोकने और सभी रूसी बलों की वापसी की मांग संबंधी प्रस्ताव पर 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को दोपहर में मतदान किया जाएगा।
इससे पहले मंगलवार रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टावर पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। हाईअलर्ट पर रूस और अमेरिका ने परमाणु बल। रूस और यूक्रेन के बीच आज पोलैंड में होगी बातचीत।