10 अगस्त 2021, मंगलवार : सावन में हनुमान जी की पूजा का क्या है महत्व

अनिरुद्ध जोशी
मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (10:41 IST)
श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का खास महत्व है परंतु इस माह में भगवान श्रीकृष्ण, नागदेव और हनुमानजी की पूजा का भी खासा महत्व है। आओ जानते हैं कि सावन माह में हनुमानजी की पूजा का क्या है महत्व।
 
 
1. सोमवार जहां भगवान शंकर का दिन है वहीं मंगलवार माता पार्वती का दिन माना जाता है। इसीलिए श्रावण माह के मंगलवार को माता पार्वती का मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। वहीं, मंगलवार को हनुमानजी का दिन होने के कारण उनकी पूजा का भी महत्व है। साथ ही मंगलदेव और ब्रह्माजी की पूजा का भी महत्व है।
 
2. मंगलवार हनुमानजी का दिन भी है। अत: श्रावण मास में मंगलवार को हनुमानजी की पूजा इसीलिए महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि हनुमानजी रुद्रावतार है। अर्थात श्री हनुमान शिव के रुद्र अवतारों में से एक हैं। हनुमानजी की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।
 
3. मंगलवार धरती पुत्र मंगलदेव का भी वार है अत: इस दिन मंगलदोष से मुक्ति के उपाय भी किए जा सकते है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख