जर्मनी 24 साल बाद फीफा विश्व कप चैम्पियन (कॉमेंट्री)

रियो डि जेनेरियो। जर्मनी ने 24 सालों के बाद फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने का सम्मान हासिल किया। फाइनल में उसने अतिरिक्त समय (113वें मिनट) पर गोएट्जे द्वारा दागे गए गोल के बलबूते पर दो बार की विश्व चैम्पियन अर्जेन्टीना को 1-0 से हराया। जर्मनी चौथी मर्तबा विश्व विजेता बनी है। इससे पहले उसने 1954, 1974 और 1990 में फीफा विश्व कप जीता था। फाइनल मैच के हाईलाट्‍स...
FC

* जर्मनी 24 साल बाद फिर से विश्व कप चैम्पियन
* जर्मनी ने अर्जेन्टीना को अतिरिक्त समय में 1-0 से हराया
* जर्मनी ने आखिरी बार 1990 में फीफा विश्व कप जीता था
* अर्जेन्टीना 1978 और 1986 में विश्व कप जीत चुका है
* विश्व चैम्पियन बनते ही जर्मन स्टार मिरोस्लाव क्लोसे की आंखों से आंसू टपके
* विश्व कप में कुल 16 गोल दागने वाले क्लोसे साथी खिलाड़ी के गले लगकर काफी रोए
* आंसू तो अर्जेन्टीना के प्रशंसकों के भी टपके क्योंकि वे अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बनते नहीं देख सके

* दूसरे अतिरिक्त समय में जर्मनी का गोल
* जर्मनी के मारियो गोएट्जे ने 113वें मिनट पर गोल दागा
* विश्व कप फाइनल में जर्मनी का पहला गोल
* गोल दागने के बाद स्टेडियम में बैठी जर्मन चांसलर मर्केल ने खड़े होकर गोडजे को शाबासी दी

* जर्मनी के स्टार खिलाड़ी थॉमस मुलर की आंख के नीचे चोट, खून भी बहा
* अतिरिक्त समय का पहला हाफ खत्म
* खेल के पहले 15 मिनट में अर्जेन्टीना 0, जर्मनी 0
* अतिरिक्त समय के पहले ही मिनट पर जर्मनी का खतरनाक आक्रमण
* अर्जेन्टीना के गोलकीपर सर्जियो रोमेरो का हैरतअंगेज बचाव
* फीफा विश्व कप के फाइनल का अतिरिक्त समय शुर

* निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही
* विश्व कप फाइनल के इतिहास में तीसरा प्रसंग है, जबकि निर्धारित समय गोलरहित रह
* जर्मनी ने इस विश्व कप में कुल 17 और अर्जेन्टीना ने 7 गोल किए हैं

* विश्व कप में कुल 16 गोल दागने वाले मिरोस्लाव क्लोस 88वें मिनट पर मैदान से बाहर आ
* 76 मिनट का खेल अब तक हो चुका है और अभी कोई गोल नहीं हुआ है
* तेज आक्रमण करने की जुगत में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पस्त हो चुके

* 25 मिनट का खेल और बाकी है और अभी तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी है
* जर्मन आक्रमण से अर्जेन्टीना के खिलाड़ी रफ खेलने पर उतरे और उपहार में 2 पीले कार्ड मिले
* 57वें मिनट पर अर्जेन्टीना के स्टाइकर हिगुएन जर्मन गोलकीपर के बचाव में बुरी तरह घायल
* 47वें मिनट पर अर्जेन्टीना के कप्तान मैसी ने गोल करने का आसान मौका गंवाय

* खेल का मध्यांतर हो चुका है और कोई टीम गोल नहीं कर सकी है
* मध्यातंर तक विश्व कप में रिकार्ड 16 गोल कर चुके मिरोस्लोव को पूरी तरह चैक करके रखा हुआ है
* 45वें मिनट पर जर्मनी को कॉर्नर लेकिन बेकार गया
* कुछ लम्हों बाद जर्मनी ने गोल किया लेकिन वह ऑफ साइड करार देने के कारण बेकार गय
* अर्जेन्टीना के गोलकीपर सर्जियो रोमेरो ने गजब की चपलता दिखाते हुए दमदार हमलों को विफल किय

* जर्मनी के मुलर की अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों से जमकर बहस, रैफरी का दखल
* 40वें मिनट पर अर्जेन्टीना के कप्तान मैसी ने गोल करने का आसान मौका गंवाय

* 36 मिनट का खेल बी‍च चुका है और अर्जेन्टीना अभी तक के मैच में हावी
* जर्मनी के मुलर और क्लोसे को अर्जेन्टीना की रक्षापंक्ति को भेदने में पसीने छूट रहे हैं
* 30वें मिनट पर अर्जेन्टीना के हिगुएन ने इजेक्विल लावेजी के क्रास पर गोल दाग दिया। वह जब जश्न में उछल रहे थे तभी उन्हें पता चला कि केवल वही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी आफ साइड थे
* जर्मनी के श्वेंगसटीगर को पीला कार्ड

* 21वें अर्जन्टीना की अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी ने गोल करने का सुनहरा अवसर गंवाया
* इस विश्व कप में जर्मनी के थॉमस मुलर का मैच विजेता प्रदर्शन रहा है लेकिन अर्जेन्टीना के सामने वे असहाय
* जर्मन कप्तान फिलिप लाम मिड फील्ड के बजाय राइट बैक में ज्यादा असरदार नजर आ रहे हैं

* 16वें मिनट पर जर्मनी को पहला कॉर्नर मिला लेकिन गोल करने में कोई कामयाबी नही
* 13वें मिनट पर जर्मनी का पहला आक्रमण जिसे अर्जेन्टीना के रक्षकों ने विफल कर दिया
* अर्जेन्टीना के तेज आक्रमण के कारण जर्मनी की टीम बैकफुट पर चली गई ह
* सितारा खिलाड़ी लियोनल मैसी की अगुवाई में अर्जेन्टीना के ताबड़तोब हमले
* जर्मनी की रक्षापंक्ति पर बड़ी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई
* अर्जेन्टीना ने शानदार जवाबी हमला किया
* मैच शुरू होते ही थॉमस मुलर के 25 गज की दूरी से ली गई फ्री किक को जेवियर मास्करेन्हो ने हेडर से बाहर किया

FC

* बेहद मनमोहक प्रस्तुतियों और तड़क भड़क से भरपूर फीफा का समापन समारोह खत्म
* दर्शकों को बस अब रोमांचक फुटबॉल की दावत का इंतजार है
* दोनों देशों के समर्थक अपने स्टार खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर आए हैं
* इस वक्त माराकाना स्टेडियम में कानफोडू शोर जरूर हो रहा है लेकिन यह सब फुटबॉल की तासीर है
* पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त फीफा विश्व कप फाइनल पर लगी है
* जैसे ही मैच शुरू होगा, फाइनल खेल रही जर्मनी और अर्जेन्टीना के प्रशंसकों के दिलों की धड़कने कई गुना बढ़ जाएंगी

* फीफा फुटबॉल का समापन समारोह शुरू हो चुका है
* स्टेडियम में कपल डांस के बाद नाचती गाती सुंदरियां 32 देशों के ध्वज को लहराती हुए दर्शकों के सामने आईं
* जर्मनी और अर्जेन्टीना के ध्वज लिए दो सुंदरियों ने फुटबॉल की गेंद भेंट की
* इसके बाद ब्राजील के परंपरागत कार्निवाल की झलक दिखाते सुंदरियों ने दर्शकों का मन मोह लिया
* मंच पर जर्मनी और अर्जेन्टीना के दो खिलाड़ियों ने गेंद पर अपने संतुलन के जौहर दिखलाए
* पॉप गायिका शकीरा का अपने अंदाज में ड्रम बजाना और फिर गीत गाना आकर्षण का केंद्र बना
* कोलंबियाई स्टार शकीरा, मैक्सिको के गिटारवादक संताना, ब्राजील के गै्रमी पुरस्कार विजेता गायक इवेट संगालो और सांबा नर्तकों ने दर्शकों को फुटबाल से पहले संगीत से मदहोश किया

फाइनल के पूर्व मशहूर पॉप गायिका शकीरा से पूछा गया कि चैम्पियन कौन बनेगा, जर्मनी या फिर अर्जेन्टीना। शकीरा ने कहा‍ कि मैं नहीं जानती कि कौन होगा विजेता। मैं किसी पर दांव नहीं लगाना चाहती। पिछले विश्व कप में तो पॉल ऑक्टोपस ने मेरी मदद की थी लेकिन अब तो वह मर गया है। उसके मरने का मुझे दु:ख है।

बहरहाल, इस फाइनल मुकाबले के लिए ब्राजील पूरी तरह तैयार है। दुनिया के अलग अलग देशों से लोग यहां फाइनल मैच देखने आए हैं। पेश है फाइनल मैच से पहले हर वह ताज़ा जानकारी जो आप जानना चाहते हैं...

FC


* ब्राजील के पूर्व कप्तान ल्युसियो ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार जर्मनी की टीम अर्जेन्टीना को 3-1 से हरा देगी। उन्होंने कहा कि जर्मनी की टीम में मेरे काफी दोस्त हैं और यह टीम काफी इंतजार के बाद फाइनल में पहुंची है। मैं और मेरे बच्चे जर्मन टीम का समर्थन करेंगे

* 20वें फीफा विश्व कप के फाइनल के रैफरी होंगे इटली के निकोला रिजोरी
* जर्मन टीम की निगाहें चौथे विश्व कप खिताब पर लगी
* जर्मनी 1954, 1974 और 1990 में जूले रिमो कप जीत चुका है
* अर्जेन्टीना की कोशिश होगी कि वह तीसरी बार विश्व कप को चूमे
* अर्जेन्टीना 1978 और 1986 में विश्व कप जीत चुका है
* अर्जेन्टीना को 24 बरस बाद एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने का मौका
* फीफा विश्व कप फाइनल में जर्मनी और अर्जेन्टीना की यह तीसरी भिड़ंत है
* 1986 में अर्जेन्टीना ने मैक्सिको सिटी में जर्मनी को 3-2 से हराया था
* 1990 में रोम में जर्मनी ने अर्जन्टीना को 1-0 से हराकर पिछली हार का बदला लिया
* जर्मनी और अर्जेन्टीना के बीच अब तक 20 बार आमने-सामने आ चुकी हैं
* 20 भिडंत में जर्मनी 9 बार अर्जेन्टीना 6 बार जीता जबकि 5 बार मैच ड्रॉ रहे

* बांग्लादेश के किसान और जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कट्टर प्रशंसक को फिलिप लैम की विश्व कप टीम के समर्थन में जर्मनी का साढ़े तीन किलोमीटर लंबा झंडा बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
* जर्मन दूतावास की प्रवक्ता इशरत हुसैन ने कहा कि जर्मनी के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे झंडे ने स्टेडियम को चार बार लपेट लिया और सैकड़ों लोग इस नजारे को देखने के लिए मौजूद थे।
* हुसैन ने लगभग 185000 रुपए की लागत से बने इस झंडे को बनाने के लिए अपनी जमीन का एक टुकड़ा भी बेच दिया था।
FC

* विश्व कप फाइनल के लिए ब्राजील में उत्साह, अर्जेंटीना और जर्मनी के समर्थकों से पटा रियो डी जेनेरियो।
* ब्राजील फैन्स फिर हुए निराश, नीदरलैंड से 3-0 से हारकर ब्राजील चौथे स्थान पर।
* चांसलर एंजेला मार्केल को पूरा विश्वास है कि जर्मनी फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर विश्व कप जीतने में सफल रहेगा। मार्केल ने कहा कि ब्राजील पर 7-1 की जीत के बाद प्रत्येक यही सोचने लग गया कि अब तो हमारी जीत तय है और यही वजह है कि सभी फिर से उम्मीद लगाए हुए हैं।

* फीफा विश्व के तहत रविवार को मरकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए करीब 26000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
* यह केवल दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला नहीं है बल्कि दो महाद्वीपों दक्षिण अमेरिका और यूरोप के बीच श्रेष्ठता की जंग है।
* अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच अलेजान्द्रो सबेला इस मैच के बाद अपना पद छोड़ देंगे। सबेला ने 2011 में यह जिम्मेदारी संभाली थी।
* गोल्डन बाल पुरस्कार की दौड़ में मैसी, रोंड्रिगेज और मूलर।

* मेज़बान ब्राज़ील सेमीफाइनल में जर्मनी से हार चुका है। अब ब्राज़ील के फैन चाहते हैं कि अर्जेटीना जर्मनी को फाइनल में हराए। यहां स्थानीय स्पोर्ट अर्जेंटीना के लिए देखा जा सकता है।
* फाइनल मैच के सारे टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग टिकट प्राप्त करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
* जर्मनी को अपने पिछले चार मेजर टूर्नामेंट में फाइनल या सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और टीम ने इस बार अपनी नजरें ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर टिका दी हैं। जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोसे ने कहा कि हमने ब्राजील के खिलाफ मुकाबले का लुत्फ उठाया लेकिन 24 घंटे के बाद हम इसे भूल गए।
* अर्जेंटीना की नजरें बार्सिलोना के सुपरस्टार मेसी पर टिकी हैं। 4 बार का दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूदा टूर्नामेंट में 2006 और 2010 की निराशा को पीछे छोड़ने के इरादे से उतरा है।

* मेराडोना ने जिस तरह 28 साल पहले अपना जलवा दिखाया था ठीक उसी तरह मेसी ने इस बार अहम मौकों पर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बोस्निया के खिलाफ गोल दागा जबकि ईरान के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें