जोशुआ ने विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी खिताब बरकरार रखा

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (16:57 IST)
कार्डिफ (इंग्लैंड)। इंग्लैंड के मुक्केबाज एंटोनी जोशुआ ने कैमरून के कार्लोस ताकम को 10वें दौर में शिकस्त देकर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीएफ) और विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) के विश्व हैवीवेट चैंपियन बने।
 
इस मैच में जीत के साथ जोशुआ ने नॉकआउट मुकाबले में शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। ताकम पर उनकी यह जीत नाकआउट मुकाबले की लगातार 20वीं जीत है। इस जीत के साथ ही जोशुआ ने चौथी बार आईबीएफ बेल्ट का बचाव किया और पहली बार डब्ल्यूबीए खिताब अपने नाम किया।
 
हालांकि ताकम ने आरोप लगाया कि रैफरी ने इस मैच को समय से पहले रोक दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है उन्हें मैच रोकना चाहिए था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख