ईडन हेजार्ड ने रियाल मैड्रिड से 16.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में किया 5 वर्ष का करार

Webdunia
शनिवार, 8 जून 2019 (19:13 IST)
मैड्रिड। चेल्सी के स्टार फॉरवर्ड बेल्जियम के ईडन हेजार्ड ने रियाल मैड्रिड के साथ 5 वर्षों का करार किया है, इसकी पुष्टि फुटबॉल क्लब ने की है।
 
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार 28 साल के हेजार्ड का अभी लंदन स्थित क्लब के साथ 1 वर्ष का करार शेष हैलेकिन उन्होंने इससे पूर्व ही रियाल मैड्रिड से जुड़ने का फैसला किया है। इस करार की कीमत करीब 16.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है जिसमें बोनस राशि भी शामिल है।
 
चेल्सी निदेशक मरीना ग्रानोवकाइया ने हेजार्ड के इस करार को लेकर कहा कि हम बहुत दुख के साथ हेजार्ड को अलविदा कहेंगे लेकिन हमने उन्हें अभी भी चेल्सी में बने रहने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि हम हेजार्ड के क्लब छोड़ने के फैसले का भी समर्थन करते हैं। एक नए देश में नई चुनौतियों के साथ वे रियाल मैड्रिड में खेलने के अपने बचपन के सपने को पूरा कर पाएंगे।
 
हेजार्ड ने हाल ही में चेल्सी को इस सत्र के यूरोपा लीग खिताब तक पहुंचने में मदद की थी लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने क्लब छोड़ने का अपना फैसला भी बता दिया था। बेल्जियम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने अवकाश के बाद रियाल मैड्रिड से जुड़ेंगे। वह क्लब से जुड़ने वाले नए सत्र के चौथे खिलाड़ी हैं।
 
इससे पूर्व लूका जोविक, रोड्रिगो और ईडर मिलिटाओ मैड्रिड का हिस्सा बने हैं। हेजार्ड के जुड़ने के बाद मैड्रिड का अगले सत्र में कुल खर्च 34 करोड़ अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है। हेजार्ड ने चेल्सी की ओर से खेलते हुए 352 मैचों में 110 गोल किए तथा 2 प्रीमियर लीग खिताब, 2 यूरोपा लीग खिताब और एफए कप एवं लीग कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख