फाइनल में आमने-सामने होंगी मुगुरुजा-हालेप

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (16:44 IST)
विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा 
सिनसिनाटी। विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा और दूसरी सीड सिमोना हालेप ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।
 
चौथी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने सेमीफाइनल बेहतरीन लय जारी रखते हुए में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से पराजित कर दिया जबकि हालेप ने अमेरिका की एकमात्र खिलाड़ी स्लोएन स्टीफंस की चुनौती को मात्र 54 मिनट में 6-2, 6-1 से ध्वस्त करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। स्टीफंस 11 महीने बाद वापसी कर रही थीं।
 
हालेप ने मैच के बाद कहा कि यह मेरे लिए विशेष अनुभव होगा यदि मैं नंबर 1 बनती हूं। यह वह समय है, जब कोई भी नंबर 1 बन सकता है। रैंकिंग में कड़ा संघर्ष है, देखते हैं आगे क्या होता है। 
 
मुगुरुजा के बारे में पूछे जाने पर हालेप ने कहा कि विंबलडन जीतने के बाद मुगुरुजा के मनोबल में काफी बढ़ोतरी हुई होगी और मुझे लगता है कि वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं। मैं भी अच्छी लय में हूं और मुझे उम्मीद है कि फाइनल में अच्छा संघर्ष देखने को मिलेगा। (वार्ता)
अगला लेख