हॉकी विश्व कप उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (15:14 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। 


उद्घाटन समारोह कलिंगा स्टेडियम पर 27 नवंबर को होगा और विश्व कप के जश्न से जुड़े समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम पर आयोजित किए जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान दोनों जगहों पर परफार्म करेंगे जबकि सुपरस्टार शाहरूख खान भी मौजूद होंगे।

हॉकी इंडिया ने रविवार को बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। भुवनेश्वर में उद्घाटन समारोह के करीब 10500 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जबकि 28 नवंबर के कार्यक्रम के 30000 टिकट बिकेंगे। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख