आईओसी और जापान के फैसले का सम्मान करेंगे : चीन

Webdunia
सोमवार, 23 मार्च 2020 (18:24 IST)
बीजिंग। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के स्रोत देश चीन ने कहा है कि वह टोक्यो ओलंपिक को लेकर अंतरष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और मेजबान देश जापान के फैसले का सम्मान करेगा। 

चीन ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के संभावित स्थगन को लेकर जापान और आईओसी जो भी फैसला करेंगे वह उसका सम्मान करेगा और जापान के ओलंपिक का मेजबान होने के नाते हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ओलंपिक को स्थगित करने का समर्थन करता है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, 'हमने उन खबरों को देखा है जिसमें ओलंपिक को स्थगित करने के सुझाव आ रहे है, आईओसी भी कह रहा है स्थगित करने का कोई भी फैसला चार सप्ताह में लिया जाएगा।

इस स्थिति में हम स्पष्ट करना चाहते है कि जापान और आईओसी जो भी निर्णय लेंगे हम उसका सम्मान करेंगे।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख