बैडमिंटन सितारे परेशान, अब तक नहीं मिला पासपोर्ट

Webdunia
मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (21:02 IST)
नई दिल्ली। पारूपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय सहित चोटी के शटलर कनाडा और अमेरिका में आगामी  टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अभी अपने पासपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप, प्रणय और युगल विशेषज्ञ एन सिक्की ने एक सप्ताह पहले न्यूजीलैंड के  वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें अब भी अपने पासपोर्ट का इंतजार है।
 
कश्यप ने आज ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और खेल मंत्री विजय गोयल से इस मामले पर गौर  करने के लिए कहा ताकि उन्हें अगले सप्ताह कनाडा में खेलने का मौका नहीं गंवाना पड़े।
 
कश्यप ने अपने ट्विवटर हैंडल पर लिखा, 'डियर मैडम, मैंने, प्रणय और सिक्की रेड्डी ने एक सप्ताह पहले  न्यूजीलैंड के वीजा के लिए आवेदन किया था और जल्द से जल्द वीजा देने का आग्रह किया था। हमें कनाडा  और यूएस ओपन के लिए छह जुलाई को रवाना होना है और इसलिए हमें तुरंत अपने पासपोर्ट चाहिए।'
 
कश्यप ने लिखा 'मैडम मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मामले में हमारी मदद करें ताकि हम छह जुलाई को  यात्रा कर सकें।  कनाडा ओपन ग्रांप्री 11 से 16 जुलाई के बीच जबकि यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड 19 से 23  जुलाई के बीच होगा।' (भाषा)
अगला लेख