प्रो कबड्डी लीग में यूपी-तेलुगु मैच टाई, मुंबई ने गुजरात को हराया

Webdunia
शनिवार, 3 अगस्त 2019 (00:18 IST)
मुंबई। यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस का प्रो कबड्डी लीग के 7वें संस्करण में शुक्रवार को मुकाबला 20-20 की बराबरी पर छूटा जबकि एक अन्य मैच में यू मुम्बा ने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 32-20 से हरा दिया।
 
यूपी और तेलुगु का मुकाबला इस सत्र का पहला टाई है। यह मुकाबला टाई होने के बाद यूपी 4 मैचों से 8 अंक हो गए हैं और वह 8वें स्थान पर है जबकि तेलुगु की टीम 5 मैचों में 5 अंक अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।
 
एक अन्य मैच में मुंबई टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 12 अंकों के अंतर से पीट दिया। गुजरात की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 17 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर पहुंच गया है। गुजरात की 4 मैचों में यह पहली हार है और वह 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
 
मुंबई की जीत में सुरिंदर सिंह ने 9 और अभिषेक सिंह ने 6 अंक बनाए। गुजरात की तरफ से हरमनजीत सिंह ने सर्वाधिक 4 अंक बनाए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख