बिकवाली के दवाब में सेंसेक्‍स टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (17:16 IST)
मुम्बई। अधिकतर विदेशी बाजारों के धराशायी होने की खबरों के बीच टेक, आईटी और स्वास्थ्य समूहों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 287.15 अंक की गिरावट के साथ 33,847.23 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 98.45 अंक लुढ़ककर 10,146.80 अंक पर बंद हुआ।


सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में हुई हत्या को लेकर वैश्विक बाजार में निवेशक सतर्कता का रुख बरत रहे हैं। इसके अलावा इटली की वित्तीय स्थिति और अमेरिका-चीन तनाव भी निवेश धारणा के विपरीत रहा।

विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स भी गिरावट के साथ 33,935.88 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,073.92 अंक के दिवस के उच्चतम और 33,742.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 33,847.23 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 18 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह गिरावट में 10,152.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,222.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,102.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.96 प्रतिशत की गिरावट में 10,146.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियां गिरावट में और 22 तेजी में रहीं।

छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत यानी 124.40 अंक की गिरावट में 13,834.50 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत यानी 167.71 अंक की गिरावट में 13,637.17 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,725 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 137 कंपनियों के शेयरों के भाव उतार-चढाव के बंद हुए जबकि 798 में तेजी और 1,790 में गिरावट रही। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई का 0.85 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.85 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.67 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.57, हांगकांग का हैंगशैंग 3.08 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.26 प्रतिशत की गिरावट रहा। बीएसई के 20 समूहों में दो समूह में तेजी रही। बिजली में 0.10 और रिएल्टी में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही।

बेसिक मैटेरियल्स में 1.74, सीडीजीएस में 1.23, ऊर्जा में 0.63, एफएमसीजी में 1.18, वित्त में 0.01, स्वास्थ्य में 2.34, इंडस्ट्रियल्स में 0.80, आईटी में 2.79, दूरसंचार में 0.15, यूटिलिटीज में 0.13, ऑटो में 0.73, बैंकिंग में 0.28, पूंजीगत वस्तु में 0.69, सीडी में 0.12, धातु में 0.69, तेल एवं गैस में 0.33, टेक में 2.48 और पीएसयू में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 12 बढ़त में और शेष 18 गिरावट में रहीं। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.62, एचडीएफसी में 1.79, यस बैंक में 1.26, बजाज ऑटो में 1.16, पावर ग्रिड में 1.01, कोटक बैंक में 0.96, अदानी पोटर्स में 0.67, कोल इंडिया में 0.63, एक्सिस बैंक में 0.35, टाटा स्टील में 0.21, एनटीपीसी में 0.18 और टाटा मोटर्स में 0.06 प्रतिशत की तेजी रही।

एशियन पेंट्स के शेयरों में सर्वाधिक 5.21 प्रतिशत की गिरावट रही। सन फार्मा में 5.07, विप्रो में 3.93, टीसीएस में 3.05, इंफोसिस में 3.01, भारतीय स्टेट बैंक में 1.77, आईसीआईसीआई बैंक में 1.62, वेदांता में 1.36, हिन्दुस्तान यूनीलीवर में 1.32, रिलायंस में 0.93, आईटीसी में 0.82, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.78, मारुति में 0.75, एचडीएफसी बैंक में 0.40, ओएनजीसी में 0.35, हीरो मोटोकॉर्प में 0.34, एलएंडटी में 0.07 और भारती एयरटेल में 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख