बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

Webdunia
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (17:19 IST)
मुंबई। आईटी, ऑटो और एनर्जी समूह में लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना रहा है जिससे गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद नए शिखर पर बंद हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 115.35 अंक बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 41673.92 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 38.05 अंक चढ़कर 12259.70 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत बढ़कर 14814.16 अंक पर और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत चढ़कर 13395.43 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 1.98 प्रतिशत, एनर्जी 1.37 प्रतिशत, ऑटो 1.05 प्रतिशत, टेक 105 प्रतिशत, आईटी 0.88 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.65 प्रतिशत शामिल हैं।

गिरावट में रहने वालों में वित्त 0.31 प्रतिशत, बैंक 0.05 प्रतिशत और रियलटी 0.12 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कुल 2665 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1252 बढ़त में और 1240 गिरावट में रहे जबकि 173 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश बाजार गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई  0.05 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.30 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.08 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट उतार-चढ़ाव के बाद पिछले स्तर पर टिकने में सफल रहा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख