सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी भी बढ़त में, तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी

Webdunia
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच तेल एवं गैस, बैंकिंग और पीएसयू जैसे समूहों में हुई जबर्दस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 196.19 अंक की तेजी के साथ 36,519.96 अंक पर बंद हुआ।


एनएसई का निफ्टी भी 71.20 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,000 अंक के पार फिर अपनी जगह बनाकर 11,008.05 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को आई चार प्रतिशत से अधिक गिरावट के बाद मंगलवार को भी इसके भाव लुढ़के, जिससे तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

बैंकिंग क्षेत्र में भी तेजी देखने को मिली। बेहतर तिमाही परिणामों के अनुमान से बाजार में सकारात्मकता लौटी है। इसके अलावा वैश्विक पटल पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के रुख को लेकर निवेशक संशय में हैं। पावेल आज अमेरिकी सीनेट की बैंकिंग समिति के समक्ष आर्थिक और मौद्रिक नीतियों पर बयान देने वाले हैं।

निवेशक इस बात की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं कि व्यापार युद्ध को लेकर उनकी राय क्या होगी। सेंसेक्स तेजी के साथ 36,390.99 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। कुछ ही देर में यह 36,261.78 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। हालांकि तुरंत संभलते हुए दुबारा हरे निशान में लौट आया।

कारोबार की समाप्ति से पहले 36,549.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 0.54 प्रतिशत की तेजी में 36,519.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 21 कंपनियों में तेजी और नौ में गिरावट का रुख रहा। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 10,939.65 अंक पर हुई।

कारोबार के दौरान यह 10,925.60 अंक के दिवस के निचले और 11,018.50 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.65 प्रतिशत की तेजी में 11,008.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 39 कंपनियों में तेजी और शेष 11 में गिरावट रही।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों का प्रदर्शन अधिक बेहतर रहा। बीएएसई का मिडकैप 2.14 प्रतिशत यानी 322.34 अंक की तेजी में 15,376.11 अंक पर और स्मॉलकैप 1.12 प्रतिशत यानी 176.18 अंक की बढ़त में 15,966.18 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,720 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ। इनमें 155 के शेयरों के भाव लुढ़क गए जबकि 1,442 में तेजी और 1,123 में गिरावट रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख